
रोहित वेमुला के बलिदान
को क्रान्तिकारी
सलाम
मैं रोहित बोल रहा हूँ।
roy.1472@gmail.com
हा, मैं रोहित बोल रहा
हूँ।
आपने ठीक पहचाना, क्यों के में आज कल लोगो के लिए
चर्चा का विषय
जो बन गया हूँ;
हर गावँ मे, हर गली मे, हर शहर मे।
में एक जन- सैलाब, जन-आन्दोलन, आक्रोश,
और
एक प्रतिरोध बन कर उभर आया हूँ।
जी.. मैं रोहित वेमुला ही बोल रहा हूँ।
प्राकृतिक नियम से तो मेरा
शरीर...